दिल्ली के पीछे हटते ही CSK फिर एक्टिव, Sanju Samson के ट्रेड के लिए राजस्थान से दोबारा शुरू की बातचीत
आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड मार्केट एक बार फिर गर्म है और चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स से बातचीत दोबारा शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के रेस से हटते ही CSK की उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं। वहीं राजस्थान किसी भी ट्रेड में बदले में एक टॉप स्टार खिलाड़ी चाहता है, जिससे बातचीत अभी भी अटक रही है।
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड मार्केट में हलचल तेज हो गई है और इसी बीच एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स से बातचीत शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CSK और RR के बीच पहले भी इसको लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के साथ स्वैप ट्रेड पर बात की, लेकिन फिल्हाल दिल्ली अब इस रेस से बाहर हो चुकी है।
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पीछे हटते ही CSK फिर से सैमसन की रेस में लौट आई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। KKR लंबे समय से एक ऐसे भारतीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश में है जो विकेटकीपिंग भी कर सके, इसलिए उनके लिए संजू और केएल राहुल दोनों फिट बैठते हैं।
लखनऊ की रुचि थोड़ी चौंकाने वाली है क्योंकि टीम के पास पहले से मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप है और कप्तान ऋषभ पंत को उन्होंने 27 करोड़ में खरीदा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कहीं LSG सिर्फ एक साल बाद पंत को रिलीज़ करने पर विचार तो विचार नहीं कर रही है।
आपको बता दें, क्रिकबज की इस रिपोर्ट का आगे यह कहना है कि CSK अपनी रिटेंशन रणनीति तय करने से पहले 10-11 नवंबर को एक अहम इंटरनल मीटिंग करने वाली है। वहीं फ्रेंचाइजी की कोशिश है कि संजू सैमसन को लेकर अंतिम फैसला इसी मीटिंग से पहले कर लिया जाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसी बीच खबरें ये भी चल रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने भी साफ कर दिया है कि वे संजू को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बदले में उन्हें एक टॉप स्टार खिलाड़ी चाहिए। यही वह पॉइंट है जहां सभी टीमों के साथ उनकी बातचीत अटक जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान पहले भी रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखा चुका है। अब देखना यह है कि CSK किस हद तक ट्रेड के लिए तैयार होती है।