दिनेश कार्तिक के बाद अब पीयूष चावला भी खेलेगें SA20 में, दिग्गज स्पिनर समेत 13 भारतीय खिलाड़ियों ने दिया ऑकशन के लिए नाम

Updated: Fri, Aug 22 2025 23:25 IST
Image Source: Google

Piyush Chawla Registered SA20 Auction: आईपीएल(IPL) और टीम इंडिया का बड़ा नाम रह चुके पीयूष चावला रिटायरमेंट के बाद अब साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए नाम दिया है। दिलचस्प बात ये है कि IPL फ्रेंचाइजियों के मालिकाना हक वाली इस लीग में चावला एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। आईपीएल और टीम इंडिया में अपनी स्पिन का जलवा दिखा चुके पीयूष चावला अब SA20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। जी हां, 36 साल के इस लेग स्पिनर ने हाल ही में प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब उन्होंने अपना नाम SA20 ऑक्शन के लिए दे दिया है।

चावला ने अपने करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 खेले हैं, वहीं आईपीएल में उन्होंने 192 मुकाबलों में शिरकत की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहकर खिताब भी जीते। सबसे खास बात, वो भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

हालांकि आईपीएल 2025 ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन अब SA20 में वो वापसी करने को बेताब हैं। इस बार उनके साथ और भी 12 भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे, जिनमें सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत और अनुरित सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चावला ने अपनी बेस प्राइस 1 मिलियन रैंड रखी है, जबकि बाकी भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 लाख रैंड तय की गई है। बता दें, अब तक SA20 में सिर्फ दिनेश कार्तिक (RCB के मौजूदा कोच) ही भारतीय खिलाड़ी के तौर पर SA20 में खेल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑक्शन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगा और रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 784 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 40 पाकिस्तानी और 150 इंग्लिश खिलाड़ी भी शामिल हैं। SA20 का यह सीजन इस बार और भी खास रहने वाला है क्योंकि टीमों को 41 मिलियन रैंड का सबसे बड़ा सैलरी कैप मिला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें