SL vs BAN 1st Test: शांतो, लिटन और मुशफिकुर की तूफानी बल्लेबाज़ी के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश, श्रीलंका ने दिलाई वापसी की उम्मीद
SL vs BAN Day 2: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गाले के मैदान पर खले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी की। मुशफिकुर रहीम (163), नजमुल हुसैन शांतो (148) और लिटन दास (90) की तेज़ तर्रार पारियों की बदौलत टीम ने 484/9 का स्कोर बना लिया। हालांकि बारिश से प्रभावित दिन में बांग्लादेश ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए, जिससे श्रीलंका को वापसी की थोड़ी उम्मीद मिली है।
गाले टेस्ट का दूसरा दिन भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के नाम रहा, जहां मुशफिकुर रहीम ने 163 रनों की यादगार पारी खेली। उनके साथ नजमुल हुसैन शांतो ने 148 रन बनाए और पहले दिन के बाद डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ते दिखे, लेकिन 148 पर आउट हो गए। शांतो ने दिन की शुरुआत एक शानदार फ्लिक से की, जिससे बांग्लादेश ने 300 का आंकड़ा पार किया।
लिटन दास ने भी अपने अंदाज़ में खेलते हुए 90 रनों की तेज़ पारी खेली। शुरुआत में उन्हें रनआउट और कैच ड्रॉप के रूप में दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया। उन्होंने लगातार तीन चौके जड़े और जयसूर्या को भी मिड-विकेट और लॉन्ग-ऑन की दिशा में खुलकर खेला।
लंच के बाद रहीम ने दो चौकों के साथ 150 पूरा किया जबकि लिटन ने भी 64 गेंद में फिफ्टी लगाई। दोनों के बीच 149 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन तभी बारिश ने खेल रोक दिया। ब्रेक के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो लिटन और रहीम ने फिर से अटैकिंग मोड में बल्लेबाज़ी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि रहीम एक करीबी एलबीडब्ल्यू पर आउट हो गए और इसके बाद बांग्लादेश की पारी बिखर गई। लिटन भी 90 रन पर आउट हो गए। मिलान रत्नायके और थरिंदु ने शानदार वापसी करवाई और बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 26 रन में निकाल दिए। इस तरह दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश 484/9 के स्कोर पर पहुंच सका।