'4 ओवर 20 रन देकर 2 विकेट', अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग
Arjun Tendulkar goa: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया में हमेशा ही हाइप बनी रहती है। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई का दामन छोड़कर गोवा का रुख किया है और फिलहाल वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में गोवा की तरफ से खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोवा बनाम मणिपुर मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से फैंस को खासा प्रभावित भी किया।
अर्जुन तेंदुलकर ने मणिपुर के खिलाफ 5 की शानदार eco रेट से गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटा में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नजीत युमनम और प्रफुल्लोमनी सिंह का विकेट झटका। वहीं कोई भी बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर रन बनाने में असहज दिखा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन के प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस टीम इंडिया में उनको सिलेक्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अर्जुन तेंदुलकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो भारतीय टीम में आ सकते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन टीम में मौका दिए जाने का वक्त आ गया है।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं अन्य यूजर भी अर्जुन तेंदलुकर के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। 23 साल के अर्जुन ने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए वो छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।