पहले हार्ट अटैक और अब आंतों का कैंसर, NZ के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्स पर टूटा दुखों का पहाड़

Updated: Sat, Feb 05 2022 17:00 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर क्रिस केर्न्स(Chris Cairns) लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण मुश्किलों से जूझ रहे थे, उन्हें कुछ समय पहले हार्ट अटैक आया था जिसके कारण वो अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अब इस खिलाड़ी को बड़ा सदमा लगा है, दरअसल नियमित जांच के दौरान क्रिस को इस बात का पता चला है कि उन्हें लांतों में कैंसर हैं।

51 साल के क्रिस ने इस दुखद खबर को खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'मुझे कल बताया गया कि मुझे आंतों का कैंसर हैं... यह मेरे लिए बड़ा सदमा है, नियमित जांच के बाद मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था।' 

उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, 'इसलिए, जब मैं सर्जनों और विशेषज्ञों के साथ एक और राउंड की बातचीत की तैयारी कर रहा हूं, मैं याद रखता हूं कि मैं कितना लकी हूं कि मैं यहां पर हूं। और मैं जो भी अपनी लाइफ में कर पा रहा हूं उसके लिए कितना सौभाग्याशाली हूं। आगे एक और लड़ाई है, लेकिन उम्मीद है कि यह आसान होगी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि क्रिस ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए अपने करियर में 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने 215 वनडे मैच में भी टीम के लिए प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्हें बीते समय में काफी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी में भी परेशानी हुई थी। जिसके कारण भी वो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें