'पोलार्ड ने वीडियो देखने के बाद मुझसे माफी मांगी', बदकिस्मती से आउट होने के बाद गुनाथिलका ने किया खुलासा
वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को एंटीगा में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस मैच में दनुष्का गुनाथिलका जिस तरह से आउट हुए उसने सभी को हैरान करके रख दिया। हालांकि, अब मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने उनसे माफी मांगी है।
दनुष्का को फील्डिंग में रुकावट पैदा करने के चलते अंपायर ने आउट करार दे दिया था। मगर अब खुद गुनाथिलका ने मैच के बाद ये खुलासा किया है कि पोलार्ड मैच के बाद उनके पास आए और उनसे माफी मांगी।
दानुष्का गुणाथिलके ने न्यूजवायर से बातचीत के दौरान बताया, "पोलार्ड मेरे पास आए और उन्होंने माफी मांगी, उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने उस समय ठीक से नहीं देखा था और वीडियो देखने के बाद ही उन्होंने महसूस किया कि मुझे कुछ नहीं करना चाहिए था।"
वहीं जिस तरह से दनुष्का को आउट दिया गया उसे देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के क्रिकेट डायरेक्टर टॉम मूडी ने निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि गुनाथिलका की मंशा फील्डिंग में रुकावट पैदा करने की नहीं थी। इसलिए उन्हें आउट देना थोड़ा अजीब था। ये घटना तब घटित हुई जब श्रीलंका के ओपनर दनुष्का 21वें ओवर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे।