'करारी हार के बाद भी खुश हैं बेन स्टोक्स', भारत के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहते हैं टी-20 सीरीज

Updated: Fri, Mar 19 2021 11:50 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली है। अब इस सीरीज का फैसला 20 मार्च को होगा। हालांकि, अपनी टीम की करारी हार के बाद भी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स खुश हैं।

स्टोक्स चौथे मैच में मिली हार में से टीम के लिए पॉजिटिव तलाश रहे हैं और जल्द से जल्द चौथे मैच में मिली हार को भुलाकर 5वें टी20 मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहते हैं। स्टोक्स ने कहा है कि हम अगले मैच में काफी अधिक दबाव के साथ खेल रहे होंगे क्योंकि जो भी वो मैच जीतेगा वो सीरीज जीत जाएगा। 

इस धाकड़ ऑलराउंडर ने हार के बाद कहा, "आप चाहते हैं कि जल्द से जल्द हार को भुलाकर अगले मैच में जीत के बारे में सोचा जाए। इसलिए हमारा ध्यान अभी से अगले मैच पर है। अगला मैच फ़ाइनल है और अगर हम हारे तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। इसलिए हम जीतना चाहते हैं और जीत की आदत डालना चाहते हैं।"

अगर चौथे मैच की बात करें तो स्टोक्स ने गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लिया और बल्ले के साथ भी धमाल मचाते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 23 गेंदों पर 46 रन बना डाले। हालांकि, उनके आउट होते ही इंग्लैंड की टीम जीत से दूर रह गई और टीम इंडिया ने सीरीज बराबर कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें