IND vs ENG: इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर रोकने के बाद भारत ने हासिल की 52 रन की बढ़त, लेकिन राहुल-सुदर्शन लौटे सस्ते में
IND vs ENG 5th Test, Day 2 Highlights: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 224 रन पर सिमटने के बाद गेंद से अच्छी वापसी की। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर रोका जिससे उन्हें मात्र 23 रन की बढ़त मिल पाई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाकर भारत की दूसरी पारी को संभाला। दिन के अंत तक भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
शुक्रवार, 1 अगस्त को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 224 रनों पर खत्म की। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर पाई। इंग्लिश टीम की ओर से जैक क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। दोनों ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान किया। एक विकेट आकाश दीप को भी मिला। इंग्लैंड की पारी के दौरान तीसरे सत्र में कुछ देर बारिश की बाधा भी देखने को मिली, लेकिन खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो गया।
इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी शुरू की लेकिन शुरुआती झटके लगे। 46 के स्कोर पर केएल राहुल (7) और फिर 70 के स्कोर पर साईं सुदर्शन (11) आउट हो गए। राहुल को जोश टंग ने रूट के हाथों स्लिप में कैच कराया जबकि सुदर्शन को गस एटिकिंसन ने एलबीडब्लयू कर पवेलियन भेजा।
सुदर्शन के आउट होने के बाद नाइटवॉचमैन के तौर पर आकाश दीप को प्रमोट किया गया। दूसरी छोर पर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक पूरा किया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 51 रन बनाकर नाबाद हैं। आकाश दीप 4 रन पर उनका साथ दे रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अब देखना होगा भारत दूसरी पारी में कितनी बढ़त बना पाता है।