'तू बाहर मिल मैच के बाद, आज तू गया', जब गौतम गंभीर ने दी थी मनोज तिवारी को धमकी

Updated: Wed, Feb 21 2024 10:52 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपनी रिटायरमेंट के बाद से ही तिवारी कई ऐसे खुलासे कर रहे हैं जिनके बारे में शायद ही उन्होंने कभी बात की हो। एमएस धोनी पर सवाल उठाने के साथ-साथ अब तिवारी ने गौतम गंभीर के साथ हुए अपने झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है। इस दिलचस्प कहानी को साझा करते हुए, तिवारी ने खुलासा किया कि उन्हें एकमात्र अफसोस रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ हुई मौखिक लड़ाई का है।

तिवारी ने स्पोर्ट्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान बताया,"उस दिन गंभीर के साथ मेरी जो लड़ाई हुई, उसका मुझे एकमात्र अफसोस है क्योंकि जो लोग मुझे जानते हैं वो आपको बताएंगे कि मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो वहां जाकर वरिष्ठ खिलाड़ियों से झगड़ा करता है। ये उन यादों में से एक है जिसे मैं याद नहीं करना चाहता। मेरे अपने सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन एक घटना के कारण मेरी छवि खराब हो गई।"

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में अपने समय के दौरान गंभीर और तिवारी एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे। बंगाल के क्रिकेटर ने खुलासा किया कि एक समय पर वो गंभीर के साथ काफी करीब थे लेकिन अंततः वो अलग-अलग रास्ते पर चले गए। आगे बोलते हुए तिवारी ने कहा, "इसलिए मैंने कहा कि ये मेरा सबसे बड़ा अफसोस है क्योंकि एक समय हम बहुत करीब थे। केकेआर के लिए खेलते समय हम इस बात पर काफी चर्चा और विचार-विमर्श करते थे कि कोलकाता में किसे चुना जाए। रिश्ता ऐसा था कि हम विवरण और इनपुट में जाते थे। लेकिन चीजें उस तरह से सामने नहीं आईं जैसी होनी चाहिए थीं।''

Also Read: Live Score

तिवारी ने ये भी खुलासा किया कि गंभीर ने एक बार उनसे बाहर मिलने (झगड़ा निपटाने के लिए) के लिए कहा था लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। तिवारी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "तू बाहर मिल मैच के बाद और आज तू गया और ऐसा कहना उनके लिए बहुत अपरिपक्व था। कोटला में पत्रकारों का तंबू भी लगा हुआ था और वहां मौजूद हर कोई एक-एक शब्द सुनता है। लेकिन मेरी शारीरिक विशेषता और उसकी शारीरिक विशेषता के साथ, किसे पता कौन शाम को मिलता। गंभीर एक जुनूनी क्रिकेटर हैं और मैं भी हूं। लेकिन कभी-कभी जुनून कुछ ऐसी चीजें सामने ला देता है जो सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आनी चाहिए। ये अप्रत्याशित था और कई अन्य बातें भी कही गईं। लेकिन इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें