शाहरुख और कोहली के डांस के बाद मैदान पर उतरी टीमें, RCB ने टॉस जीतकर की बॉलिंग की शुरुआत

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है और माहौल पूरी तरह फुल चार्ज है। मैदान पर मैच से ज्यादा माहौल ओपनिंग सेरेमनी ने बना दिया। शाहरुख खान और विराट कोहली का डांस देखकर फैंस भी थिरक उठे। श्रेया घोषाल की आवाज़ और दिशा पाटनी के मूव्स ने माहौल को पूरी तरह IPL मोड में डाल दिया।
ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचने के बाद टॉस में थोड़ी देरी हुई, लेकिन जैसे ही टॉस हुआ, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने सिक्का उछालते ही किस्मत पलट दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आज एक नया चेहरा भी दिखेगा। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें सुनील नरेन ने अपनी स्टाइल में टीम कैप भी थमाई।
अब देखना ये है कि ईडन गार्डन्स की पिच पर बारिश के साए के बीच कौन सी टीम बाज़ी मारती है। वैसे, आंकड़े बता रहे हैं कि केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 20 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है।
लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग हो सकती है! पहली बार रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, और विराट-लिविंगस्टोन जैसे बड़े नाम बल्लेबाज़ी में जान डालने को तैयार हैं। वहीं केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में है, जिनसे सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है।
क्या आरसीबी का पहला मैच धमाकेदार होगा या केकेआर फिर साबित करेगा कि वो अपने घर में किसी को टिकने नहीं देता? फैंस तो पहले से ही जोश में हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।