12 पारी 203 रन, टिम डेविड के धमाल के बाद T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया XI से बाहर हो सकता है ये दिग्गज 

Updated: Sat, Oct 08 2022 11:10 IST
12 पारी 203 रन, टिम डेविड के धमाल के बाद T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया XI से बाहर हो सकता है ये दिग् (Image Source: Twitter)

ICC T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन का आगाज होगा। मेजबान भी ऑस्ट्रेलिया है और मौजूदा चैंपियन भी, ऐसे दबाव होगा हर हाल में खिताब बरकरार रखना। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया हर मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। 

दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह लेने की दावेदारी पेश की है ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) ने, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया है। गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में डेविड ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को सीरीज 2-0 से जीतने में मदद मिली। 

दूसरे टी-20 में मिचेल मार्श को आराम दिया गया था और प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया था। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने पहली 9 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाए। उनके लगातार खाली गेंद खेलने से डेविड वॉर्नर (75 रन) पर दबाव बढ़ा औऱ 11वें ओवर में वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।  

 

वॉर्नर के आउट होने के 8 गेंद बाद ग्लेन मैक्सवेल भी रन आउट हो गए। मैक्सवेल ने एक रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए, क्योंकि स्मिथ रन झूझते हुए नजर आए रहे थे। स्मिथ ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से दो चौकों की मदद से सिर्प 17 रन बनाए। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्का करने के लिए स्मिथ के पास अच्छा मौका था,लेकिन वह चूक गए। 

अक्टूबर 2021 से टी-20 इंटनरेशऩल में स्मिथ के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 12 पारियों में 20.30 की औसत और 112.77 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा है। इस दौरान स्मिथ सात पारियों मे दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं। 2010 में डेब्यू करने वाले स्मिथ ने 61 मैच की 49 पारियों में 25.56 की औसत से सिर्फ 997 रन बनाए हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

ऑस्ट्रेलिया को 9 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। अब यह देखने वाली बात होगी कि स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें