कोरोना से जंग को लेकर सचिन तेंदुलकर के विचार के समर्थन मे उतरे ब्रेंडन मैकुलम
कोलकाता, 18 अप्रैल| न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए वह दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस विचारों से सहमत हैं कि इसे टेस्ट मैच की तरह की सत्र दर सत्र लेना चाहिए।
मैकुलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, "मैं सचिन से सहमत हूं। मुझे लगता है कि आपको पता है कि हमें बस इसे आजमाने और तोड़ने की जरूरत है। साथ ही कोशिश करनी है कि हम सत्र दर सत्र आइसोलेशन में रहें। प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करना है कि हमारे दिन का प्लान अच्छा हो। "
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे परिवार में हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की है, उसमें से ये सबसे अच्छी बात है। हर दिन हम जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसकी योजना बनाएं और यह भी लिखें कि हम क्या करने जा रहे हैं और क्या हासिल करना चाहते हैं। हमने भोजन को लेकर यह किया है- नाश्ता एक साथ, दोपहर का भोजन एक साथ और फिर रात का खाना एक साथ किया है।"
यह पूछे जाने पर कि मौजूदा स्थिति से वह कैसे निपट रहे हैं, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी इससे अलग-अलग तरीकों से निपट रहे हैं और इस समय हर देश के अपने मुद्दे हैं।"
मैकुलम ने कहा, " मैं इस समय को अपने परिवार के साथ घर ही रहकर काट रहा हूं। जब हम दूसरी तरफ देख रहे हैं तो हमें पता चलता है कि हमने ज्यादा लोग नहीं खोएं हैं और चीजें धीरे धीरे सामान्य हो रही है।"