VIDEO: इंग्लैंड सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन में मारा ऐसा सिक्स, स्टेडियम की छत में हो गया छेद

Updated: Mon, Jun 09 2025 20:19 IST
Image Source: X

Rishabh Pant Hole On Stadium's Roof: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत ने ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा कि बॉल सीधे जाकर स्टेडियम की छत में छेद कर गई। इस सिक्स ने सिर्फ छत नहीं फाड़ी, बल्कि पंत के इरादों का भी इशारा दे दिया कि इस बार वो कुछ बड़ा करने के मूड में हैं।

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ और नए टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 20 जून से शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में ऐसा धमाका कर दिया, जिससे मैदान का माहौल ही बदल गया। दरअसल, एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पंत ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर इतना जबरदस्त स्लॉग स्वीप खेला कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जा लगी और वहां बड़ा सा छेद कर गई।

यह वीडियो ESPNcricinfo के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह सिक्स सिर्फ एक प्रैक्टिस शॉट नहीं था, बल्कि उस आत्मविश्वास का संकेत था जिसे पंत अपने साथ लेकर इस अहम दौरे पर उतरे हैं।

VIDEO:

आईपीएल 2025 में भले ही ऋषभ का प्रदर्शन फीका रहा हो और उन्होंने सिर्फ 269 रन बनाए हों, लेकिन आखिरी मैच में शतक जड़कर उन्होंने दिखा दिया था कि उनकी क्लीन-हिटिंग वापसी कर चुकी है। और अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट की पुरानी यादों के साथ वो फिर से कुछ यादगार करने के मूड में हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत इस देश में पहले भी धमाका कर चुके हैं। उन्होंने यहां 9 टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में उनकी 146 रन की पारी अब भी यादों में ताजा है।

अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो जिम्मेदारी पंत जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर आ गई है। बतौर उपकप्तान वो इस बार सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम को आगे ले जाने की तैयारी में हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की बैटिंग पर सबकी नज़रें टिकी होंगी। और अगर प्रैक्टिस का यह सिक्स कोई इशारा है, तो फिर इंग्लिश बॉलिंग अटैक को सावधान रहना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें