IND vs ENG 5th Test: प्लेइंग इलेवन से उठ गया पर्दा? ओवल टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने बुमराह और अर्शदीप पर दिया बड़ा अपडेट

Updated: Wed, Jul 30 2025 18:34 IST
Image Source: X

Shubman Gill Gives Update On Bumrah And Arshdeep: टीम इंडिया ओवल टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है और शुभमन गिल ने बुमराह व अर्शदीप को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दोनों खिलाड़ियों को लेकर गिल की प्रतिक्रिया ने प्लेइंग इलेवन को लेकर हलचल बढ़ा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है, ऐसे में हर अपडेट पर नजर है। गिल के इस बयान से कुछ संकेत ज़रूर मिले हैं, लेकिन टीम संयोजन को लेकर तस्वीर अब भी पूरी तरह साफ नहीं है।

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार, 30 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारा कर दिया है कि तेज़ गेंदबाज अर्जदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। 26 साल के बाएं हाथ के इस पेसर ने अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 14 विकेट चटकाए हैं। अब टेस्ट डेब्यू का वक्त आ गया लगता है।

गिल ने बताया कि अर्शदीप को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्लेइंग इलेवन का फैसला पिच देखने के बाद किया जाएगा। हालांकि संकेत साफ हैं कि जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज में से किसी एक की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है।

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वे इस सीरीज़ में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनका प्रदर्शन फीका रहा। बुमराह ने उस मैच में 33 ओवर में 103 रन लुटाए ये उनके करियर का सबसे महंगा स्पेल था।

गिल ने बुमराह पर कहा, “फैसला कल लेंगे, पिच काफी हरी लग रही है। देखते हैं।” यानी बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो गिल ने बताया कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मुख्य स्पिनर होंगे। इसका मतलब है कि कुलदीप यादव को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टीम इंडिया इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और गिल ने माना कि 2-2 से ड्रॉ करना टीम के लिए बहुत अहम होगा। उन्होंने कहा, “हर मैच में पहले चार दिन के बाद भी जीतने वाली टीम का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था। ये सीरीज़ हमारे लिए काफी सीख देने वाली रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें