T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले USA को बड़ा झटका, पाकिस्तान में जन्मे इस स्टार तेज गेंदबाज का भारतीय वीजा हुआ खारिज

Updated: Tue, Jan 13 2026 20:19 IST
Image Source: X

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अली खान को भारत का वीजा नहीं मिला है, जिससे उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज अली खान का भारतीय वीजा खारिज कर दिया गया है। अली खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।

पाकिस्तान के अटक शहर में जन्मे 35 वर्षीय अली खान अमेरिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए USA की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “India visa denied but KFC for the win”, जिससे साफ हो गया कि उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं मिली है।

अली खान इससे पहले 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी USA टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के खिलाफ ऋषभ पंत और पाकिस्तान के खिलाफ फखर जमान का विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब तक वह USA के लिए 15 वनडे 33 विकेट और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 16 विकेट झटक चुके हैं।

टी20 लीग क्रिकेट की बात करें तो अली खान ने ILT20 में गल्फ जायंट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए भी खेला है। एक समय IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें हैरी गर्नी के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था, हालांकि उन्हें उस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतबल है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। USA को ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है। अमेरिका को भारत में तीन और श्रीलंका में एक मुकाबला खेलना है। ऐसे में अली खान का वीजा खारिज होना टीम के लिए बड़ी चिंता बनकर सामने आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें