अहमद शहज़ाद ने ली PSL से रिटायरमेंट, बोले- 'मुझे जानबूझकर किसी टीम ने नहीं लिया'

Updated: Fri, Dec 15 2023 13:24 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से संन्यास की घोषणा करते हुए क्रिकेट जगत और अपने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। शहजाद ने हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और कुछ ऐसी पारियां खेली थी जिसके बाद उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद थी कि पीएसएल 2024 प्लेयर ड्राफ्ट में उन्हें छह फ्रेंचाइजी में से कोई ना कोई जरूर चुनेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

अपनी निराशा जाहिर करने के लिए शहजाद ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और सरेआम पीएसएल पर अपनी नाराजगी जाहिर की। शहज़ाद ने पीएसएल से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि वो इन छह फ्रेंचाइजियों के लिए कभी नहीं खेलेंगे।

अहमद शहजाद ने लिखा, "पाकिस्तान सुपर लीग को हार्दिक अलविदा! मैं ये नोट लिख रहा हूं, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि मैं इस साल नहीं लिखूंगा। एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी। मुझे नहीं चुना गया, भगवान जाने क्यों। मैंने पिछले कुछ वर्षों में लगातार घरेलू सर्किट में सब कुछ देकर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले राष्ट्रीय टी-20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा लगता है कि मुझे बाहर रखने के लिए एक जानबूझकर प्रयास किया गया है। यहां तक कि फ्रेंचाइजियों ने भी मेरे मुकाबले दूसरे खिलाड़ियों को चुना और उनके आंकड़े भी मुझसे काफी खराब हैं लेकिन जब सब कुछ पूर्व-योजनाबद्ध होता है तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता।''

आगे बोलते हुए शहज़ाद ने कहा, "मुझे नहीं पता कि शीर्ष घरेलू खिलाड़ियों को पीएसएल में लाने की जिम्मेदारी किसकी है। लेकिन मैं उन कारणों को अच्छी तरह जानता हूं कि मुझे पीएसएल का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। पूरा देश और मेरे प्रशंसकों को ये बहुत जल्द पता चल जाएगा। मैं अपने रास्ते अलग कर रहा हूं और अपने आत्मसम्मान के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह रहा हूं। मैंने कभी पैसे के लिए नहीं खेला है और ऐसा कभी नहीं करूंगा। जबकि कई लोगों ने दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय लीग को चुना, मैंने घरेलू सर्किट में काम करने का फैसला किया। मैं ये निर्णय पैसे को दूर रखते हुए ले रहा हूं, मुझे विदेशी लीग्स खेलने के लिए कई अनुबंधों की पेशकश की गई थी लेकिन फिर भी मैंने पाकिस्तान को चुना। मैं इन 6 टीमों के साथ दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा ऐसा लगता है कि मुझे पीएसएल से दूर रखना एक साझा जिम्मेदारी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने हाथ मिलाया है।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें