WATCH: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर अहमद शहजाद का मजाक, मोहम्मद रिजवान के 'या विन है, या लर्न है' वाले बयान पर हंसे आमिर
पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई फजीहत को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर अहमद शहजाद और मोहम्मद आमिर से बातचीत की, जहां पाकिस्तान क्रिकेट के हालात पर चर्चा हुई। इस दौरान जब शहजाद ने मोहम्मद रिजवान के मशहूर हो चुके डायलॉग 'या विन है, या लर्न है' को दोहराया, तो आमिर खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।
दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान कई मौकों पर इस लाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं, जो पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान सुनी गई थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस बयान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते ग्रुप ए में सबसे नीचे रहा, और उसका सफर बिना किसी जीत के ही खत्म हो गया।
रिजवान बोले- "चोटिल खिलाड़ियों से टीम डिस्टर्ब हुई, लेकिन कोई बहाना नहीं"
बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को रावलपिंडी में हुआ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके बाद रिजवान ने कहा कि साइमन अय्यूब की चोट से टीम का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हार का ठीकरा किसी एक वजह पर नहीं फोड़ा जा सकता।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रिजवान ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
"हम अपने देश के सामने अच्छा खेलना चाहते थे और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे। लोगों की उम्मीदें हमसे काफी ज्यादा थीं, लेकिन हम अच्छा नहीं कर पाए और यह हमारे लिए निराशाजनक है। हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसी जगहों पर खेलकर आई थी और अच्छा कर रही थी, लेकिन अचानक जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो टीम प्रभावित होती है। एक कप्तान के तौर पर आपको इसे भी देखना होता है। एक तरफ आप कह सकते हैं कि टीम डिस्टर्ब हुई, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। फखर ज़मान और साइमन अय्यूब की चोटें हमारे लिए झटका थीं, लेकिन हम इससे सीखेंगे।"