गुवाहाटी में अपनी फील्डिंग से इतिहास रच गए Aiden Markram, जबरदस्त 5 कैच लपककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Aiden Markram World record: भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, और इसी बीच एडेन मार्करम ने मैदान पर ऐसा कमाल कर दिखाया जो टेस्ट इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी कर पाए हैं। भारतीय पारी के दौरान मार्करम ने शानदार 5 कैच पकड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर दी। वहीं, मार्को यानसन की घातक गेंदबाजी और मार्करम की कमाल की फील्डिंग ने भारत को पहली पारी में 201 रन पर समेट दिया।
भारत के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में सोमवार(24 नवंबर) को तासरे दिन साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग के दम पर इतिहास रच दिया। भारत की पहली पारी में मार्करम ने कुल 5 कैच लपके और टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टेस्ट इतिहास में यह कारनामा अब तक सिर्फ 16 खिलाड़ियों ने किया है और मार्करम साउथ अफ्रीका की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2012 में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में यह रिकॉर्ड बनाया था।
भारतीय पारी में जब मार्को यानसन शॉर्ट-पिच गेंदों पर लगातार विकेट चटका रहे थे, तब मार्करम फील्ड में एकदम सतर्क खड़े थे। उन्होंने केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और नितीश कुमार रेड्डी के शानदार कैच पकड़कर भारत की हालत और पतली कर दी। खासकर रेड्डी का कैच तो गजब था। दाईं ओर हवा में उड़कर मार्करम ने कैच ऐसे पकड़ा कि दर्शक भी दंग रह गए
वहीं, मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रन के विशाल स्कोर पर खत्म हुई थी, जिसके जवाब में भारत की शुरुआत तो अच्छी रही केएल राहुल और जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन मार्को यानसन ने जैसे ही अपनी बाउंसर रणनीति शुरू की, भारतीय बल्लेबाज़ लड़खड़ा गए और देखते ही देखते स्कोर 95/1 से 122/7 हो गया। निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर(48 रन) ने कुछ समय तक टिककर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन यानसन ने कुल 6 विकेट झटकते हुए भारत को 201 पर समेट दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहली पारी में 288 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। रयान रिकल्टन 13 और एडेन मार्करम 12 रन पर नाबाद लौटे, जिससे टीम की कुल बढ़त 314 रन हो गई है और मैच पूरी तरह उनके कब्जे में नजर आ रहा है।