'कब तक ट्रायल लेते रहोगे', ईशान किशन के साथ नाइंसाफी होती देख भड़के अजय जडेजा

Updated: Tue, Dec 05 2023 10:56 IST
Image Source: Google

ईशान किशन उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्हें जब भी मौके मिले हैं उन्होंने उन मौकों को भुनाकर अपनी उपयोगिता को साबित भी किया है लेकिन इन सब के बावजूद वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं और उन्हें तभी मौके दिए जाते हैं जब बड़े खिलाड़ी आराम कर रहे होते हैं। वर्ल्ड कप में भी उन्हें शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ही कुछ मैच खेलने को मिले थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जब सीनियर खिलाड़ी नहीं थे तो उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद, किशन को दरकिनार कर दिया गया, जिससे कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस काफी निराश हैं। इस लिस्ट में अजय जडेजा का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने ईशान के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आवाज़ उठाई है। जडेजा ने टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईशान एक मैच विजेता है और उन्हें टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए था।

स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए जडेजा ने कहा, “वर्ल्ड कप के ठीक बाद एक सीरीज थी। ईशान किशन तीन मैच खेलकर घर चले गए। क्या वो सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम की ज़रूरत थी? उन्होंने वर्ल्ड कप में भी ज्यादा मैच नहीं खेले। वो वर्ल्ड कप के पहले कुछ मैचों के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह पाने के हकदार थे। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे दिन पर दोहरा शतक बनाया है? वो अपने दिन खेल को बदल सकता है। वो कब तैयार होगा? क्या आप उसे हर समय ट्रायल में रखेंगे? पिछले दो वर्षों में उसने कितने मैच खेले हैं? भारतीय क्रिकेट की ये समस्या आज की नहीं है, ये बहुत पुरानी है कि हम खिलाड़ियों को चुनते नहीं बल्कि उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि 25 वर्षीय किशन ने विशाखापत्तनम में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर शानदार अंदाज में टी-20 सीरीज की शुरुआत की थी। सीरीज के दूसरे मैच में भी ईशान ने तिरुवनंतपुरम में अर्धशतक लगाया था। हालांकि, वो गुवाहाटी में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे जिसके बाद श्रेयस को उनकी जगह मौका दिया गया। हालांकि, किशन के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें