10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल को न्यूजीलैंड सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता क्यों दिखा दिया
भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में दस विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होनी है। बुधवार को इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई। टीम में एजाज पटेल का नाम नहीं था। इसे देखते हुए पटेल ने निराशा व्यक्त की है।
पटेल ने घरेलू मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया था। बता दें कि सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड में होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए एजाज पटेल को टीम में न शामिल करने की कई खिलाड़ियों ने आलोचनाएं की हैं। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियों की वजह से एजाज को टीम में शामिल नहीं किया गया।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
पटेल ने स्टफ डॉट कॉम डॉट एनजेड के हवाले से कहा कि मुझे टीम में शामिल न करना मेरे लिए निराशाजनक है, मैं फिर से टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। एजाज पटेल हाल ही में तब खुर्खिया बटोरी थी, जब उन्होंने मुंबई के मैदान पर भारत की पहली इनिंग में सभी खिलाड़ी को आउट कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। भारतीय टीम की 10 की 10 विकेट चटकाने के बाद वह दुनिया में एक ही इनिंग में पूरी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए थे।