शुभमन गिल की कप्तानी से नाखुश हुए ज़हीर और रहाणे, बताया- कहां की गिल ने गलती?

Updated: Mon, Jan 19 2026 10:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। भारत की तीसरे वनडे में हार के बाद भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और ज़हीर खान ने गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। रहाणे ने तीसरे वनडे के दौरान कप्तान शुभमन गिल के स्पिन गेंदबाजों से सिर्फ 12 ओवर करवाने के फैसले पर सवाल उठाया।

मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी के बावजूद, दोनों गेंदबाजों को सिर्फ छह-छह ओवर ही दिए गए, जिसके बाद कीवी टीम ने 337/8 का बड़ा स्कोर बनाया और अंत में ये स्कोर मैच विनिंग साबित हुआ। कुलदीप को 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया, जिसमें उन्होंने तीन ओवर का छोटा स्पेल डाला। दूसरी ओर जडेजा को गेंद से अपना पहला ओवर करने के लिए 30वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा।

क्रिकबज पर बात करते हुए रहाणे ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि शुभमन ने बीच के ओवरों में कुलदीप से सिर्फ तीन ओवर करवाकर गलती की और फिर वो 37वें-38वें ओवर तक इंतजार करते रहे। जडेजा को भी 30वें ओवर तक रोके रखना, ये ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको विकेट दिला सकते हैं। यहीं पर भारत थोड़ी गलती कर गया।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने भी रहाणे के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि जडेजा जैसे काबिल गेंदबाज को 30 ओवर के बाद गेंदबाजी के लिए लाना बहुत देर हो चुकी थी। जहीर ने कहा, "कुलदीप से ज्यादा, रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी आक्रमण में बहुत देर से शामिल करना समस्या थी। शायद सोचा गया होगा कि नीतीश रेड्डी को मैच की स्थिति में थोड़ा और गेम टाइम और ओवर दिए जाएं, लेकिन इसकी वजह से आपके पास विकल्पों की कमी हो जाती है। अगर आप अपने दूसरे स्पिनर को 30वें ओवर में लाते हैं, तो आप जानते हैं कि वो अपने ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर पाएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

रहाणे ने आगे कहा, "ये एक परफेक्ट प्लान था (नई गेंद से हर्षित और अर्शदीप से शुरुआत करना), अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और हर्षित भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। सिराज एडजस्ट कर सकते हैं, वो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं। वो पहले बदलाव के तौर पर आ सकते हैं और पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें