CSK से हार के बावजूद रहाणे नहीं मान रहे हार, बोले- '15 पॉइंट्स के साथ भी कर सकते हैं क्वालिफाई'

Updated: Thu, May 08 2025 11:15 IST
Image Source: Google

Ajinkya Rahane on KKR Playoff Chances: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के बाद सीएसके ने केकेआर को भी लगभग टूर्नामेंट से बाहर करने का काम किया है। इस मैच में हार के बाद कोलकाता की प्लेऑफ की राह अब और कठिन हो गई है।

हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस करारी हार के बाद भी प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए आशान्वित हैं। उनका मानना ​​है कि केकेआर अभी भी क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते वो अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लें। दिलचस्प बात ये है कि केकेआर के ये दोनों ही मैच घर से बाहर खेले जाने हैं।

रहाणे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हां, मुझे लगता है कि 15 अंकों के साथ हम अभी भी क्वालीफाई कर सकते हैं। हमें अभी भी सकारात्मक सोचना होगा। हमारे पास दो मैच बचे हैं। एक (सनराइजर्स) हैदराबाद के खिलाफ और फिर बैंगलोर (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाफ। इसलिए, एक टीम के तौर पर हमें सकारात्मक रहना होगा। सोचें कि हम अगले दो मैच कैसे जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ये मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहा।"

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे (48 रन), आंद्रे रसेल (38 रन) और मनीष पांडे (36*) की पारियों के दम पर 179/6 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब शुरुआत के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन), शिवम दुबे (38 रन) और एमएस धोनी (17*) की संयमित बल्लेबाज़ी से 19.4 ओवर में 183/8 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये चेन्नई की इस सीज़न 12 मैचों में तीसरी जीत है, जो चार लगातार हार के बाद आई है। वहीं, कोलकाता को इस सीज़न की 6वीं हार झेलनी पड़ी है। केकेआर अंकतालिका में छठे पायदान पर है और अब प्लेऑफ की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं। टीम अब अधिकतम 15 अंक तक पहुंच सकती है और उसे बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें