रहाने ने जमाया टेस्ट करियर में अपने धरती पर पहला शतक

Updated: Fri, Dec 04 2015 11:23 IST

4 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अजिंक्य रहाने ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा। रहाने का भारत की धरती पर पहला टेस्ट शतक है इसके – साथ – साथ रहाने ने अबतक 6 टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है औऱ सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं। बांग्लैदेश टीम के खिलाफ रहाने शतक लगाने से चुक गए थे, बांग्लादेश के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 98 रन रहा था।रहाने ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , न्यूजीलैंड , श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आजके मैच में रहाने ने 127 रन की पारी खेली।

एक दिलचस्प आंकड़े के अनुसार सुनील गवास्कर ने अपने धरती पर पहला शतक लगाया था तो वो उनका टेस्ट करियर का 9वां शतक था तो वहीं रहाने ने अपना पहला टेस्ट शतक अपने धरती पर लगाया तो वो रहाने का टेस्ट करियर का 5वां शतक है।

अजिंक्य रहाने ने अबतक 22 टेस्ट मैच खेलकर 5 शतक सहित 1519 रन बना लिए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 147 रन है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलवर्न में 2014 में जमाया था। गौरतलब है कि रहाने ने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू 2013 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर किया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें