WTC Final के लिए क्यों मिली अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम में जगह? जान लीजिए 3 बड़े कारण
BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इंडियन टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे वह 3 बड़े कारण जिस वजह से रहाणे को बीसीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल किया है।
मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना: अजिंक्य रहाणे एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं और बीते समय में इंडियन टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर नज़र आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, इंडियन टेस्ट टीम के दो बड़े टेस्ट टीम के खिलाड़ी चोटिल हैं। अय्यर और पंत की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान कर सकते हैं। रहाणे नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की दीवार बन सकते हैं।
अनुभव: 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास भर-भरकर अनुभव मौजूद है। रहाणे अब तक इंडियन टीम के लिए 82 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से 12 शतक और 25 अर्धशतक के दम पर कुल 4931 रन निकले हैं। रहाणे का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 188 रन रहा है। यह आंकड़ें रहाणे के अनुभव और काबिलियत को दर्शाते हैं। इतना ही नहीं, यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ बड़े मैच में कप्तान रोहित शर्मा की भी मदद कर सकता है।
मौजूदा फॉर्म: रहाणे अपनी मौजूदा फॉर्म में रनों का अंबार लगा रहे हैं। आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सीजन में अब तक पांच मैचों में 199.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 209 रन ठोक चुके हैं।
आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में भी रहाणे का बल्ला खूब बोला था। उन्होंने टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करते हुए 7 मैचों की 11 पारियों में 58 की औसत से कुल 634 रन बनाए थे। इस दौरान रहाणे ने 2 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। रहाणे के बैट से एक दोहरा शतक ( 204 रन) भी देखने को मिला था।
WTC Final के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर