अंजिंक्य रहाणे ने बताई ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की कमजोरी, फैंस को लगने लगा है डर

Updated: Tue, Jul 29 2025 15:10 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी को पॉइंट आउट किया है। ऐसे में अगर टीम ने इस कमजोरी को दूर नहीं किया तो ये सीरीज हाथ से निकल सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, रहाणे ने भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता की बात बताई। बल्लेबाज़ ने कहा कि मेहमान टीम की बल्लेबाजी इकाई शानदार थी, लेकिन गेंदबाजी इकाई अभी तक एक ग्रुप के रूप में सामने नहीं आई है।

अगर अभी तक हुए चार मैचों की बात करें तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस टेस्ट सीरीज़ में रनों के प्रवाह को रोक नहीं पाया है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में, भारत ने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में लगभग 700 रन लुटा दिए। अगर शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की आखिरी पारी में अविश्वसनीय धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए तीन शानदार शतक नहीं लगाए होते, तो टीम ये मैच हारने के साथ-साथ सीरीज भी हार जाती।

रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और बल्लेबाजी क्रम शानदार रहा है। भारतीय टीम की चिंता गेंदबाजी विभाग को लेकर है। कुछ गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है। अगर भारत को पांचवें मैच में अच्छा करना है तो टीम के गेंदबाजों को भी एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप के चोटिल होने के कारण भारत का गेंदबाजी आक्रमण कमज़ोर हो गया था। रेड्डी ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि बर्मिंघम में भारत की जीत में आकाश दीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। ऐसे में अगर पांचवें टेस्ट के लिए आकाश फिट होते हैं तो ये भारत के लिए अच्छी खबर होगी। फिलहाल भारत चार मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से पीछे है और अब वो सीरीज जीत तो नहीं सकते लेकिन बराबर जरूर कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें