रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, कई खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

Updated: Thu, Nov 11 2021 22:15 IST
Image Source: Twitter

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने वर्कलोड के चलते इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आराम मांग है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कप्तान विराट कोहली को भी कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। उनकी जगह अंजिक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। गुरुवार (11 नवंबर) को हुई मीटिंग के बाद सिलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है। 

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत औऱ शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान खराब फॉर्म के चलते टीम में रहाणे की जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया है। 
ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का विकल्प है। वहीं केएल राहुल या रिद्धिमान साहा में से कोई एक खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएगा। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, और हनुमा विहारी के कंधों पर होगी।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें