एशिया कप 2018 से बाहर होने के बाद अंजिक्य रहाणे बने इस टीम के नए कप्तान

Updated: Thu, Sep 13 2018 16:47 IST
Twitter

13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आगामी विजय हजारे ट्राफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

बेंगलुरु में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए रहाणे को पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे की जगह कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को भी टीम में मौका दिया गया है। 

रहाणे ने इंग्लैंड खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 257 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। उन्हें 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

मुंबई टीम :- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, जय बिष्ट, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, विजय गोहिल, तुषार देशपांडे, रोस्टन डायस।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें