इस पूर्व क्रिकेटर ने रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उप-कप्तान बनाए जाने के बावजूद उनकी जगह टीम में पक्की नहीं है

Updated: Thu, Jul 13 2023 00:47 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत का उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane) को बनाया गया है। वहीं अब रहाणे को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उप-कप्तानी की भूमिका दिए जाने के बावजूद टीम में रहाणे की जगह पक्की नहीं है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "अजिंक्य रहाणे - यह एक दिलचस्प कहानी है। वह 18 महीने तक टीम से बाहर थे और अचानक आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आप टीम के उप-कप्तान बन जाते हैं। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि उसकी जगह सुरक्षित है? नहीं, वह पहले भी एक बार उप-कप्तान थे जब कोहली कप्तान थे। यह दक्षिण अफ्रीका में था और उन्हें पहले टेस्ट में बाहर कर दिया गया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी जगह पक्की है। मुझे लगता है कि उसे रन बनाने होंगे। अगर वह रन बनाएंगे तो वह अपनी जगह बचाने में सफल रहेंगे वरना उप-कप्तानी का टैग ज्यादा काम नहीं आएगा।"

करीब 17 महीने तक टेस्ट टीम से बाहर रहने वाले रहाणे ने डोमेस्टिक क्रिकेट में और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम में जगह बनाई थी। इस फाइनल में उन्होंने 89 और 46 रन की शानदार पारियां खेली थी। वहीं रहाणे चाहेंगे कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी जगह पक्की करें। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Scorecard

भारत के खिलाफ  पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें