WTC Final के लिए अजीत अगरकर ने किया भारत की प्लेइंग XI का चुनाव, गिल और सिराज को जगह नहीं
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा और यह 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा।
अजीत अगरकर ने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को रखा है। हालांकि उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा बिल्कुल सुनिश्चित है लेकिन मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल में उन्हें थोड़ी दुविधा है।
इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मौजूद है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को अजीत अगरकर ने चौथे स्थान पर रखा है। पांचवे स्थान के लिए अजीत अगरकर की इस टीम में भारत के टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद है। छठे स्थान पर टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम दर्ज है।
अजीत अगरकर की इस टीम में ऑलराउंडर की बात करें तो बाएं हाथ के रविंद्र जडेजा एकमात्र नाम शामिल हैं। सातवें स्थान पर टीम के स्टार दिग्गज स्पिनर आर अश्विन मौजूद है। उन्होंने अपनी इस टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है, दूसरा अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का तो वहीं तीसरे पर मोहम्मद शमी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी