अजीत अगरकर पर भड़के श्रीकांत, हार्दिक को कप्तानी से हटाने पर जताई नाराज़गी

Updated: Thu, Jul 25 2024 14:24 IST
Image Source: Google

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करने के बाद से ही अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या को टी-20 कप्तानी से हटाने के उनके फैसले की आलोचना की है। अगरकर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और हार्दिक की फिटनेस के चलते उन्हें कप्तान के तौर पर कंसिडर नहीं किया गया।

पांड्या ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे और मौजूदा चयन समिति ने ही उन्हें ये जिम्मेदारी दी है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद पांड्या को दरकिनार कर दिया गया और सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान नियुक्त कर दिया गया। कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हार्दिक को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए अगरकर की क्लास लगाई है।

श्रीकांत ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक के आधार पर ऐसा किया है। ये आईपीएल से ही रहा होगा। मैं फिटनेस के मुद्दे पर असहमत हूं। उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेले। वर्ल्ड कप में, वो सभी मैचों में मौजूद थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ड्रेसिंग रूम से मिली प्रतिक्रिया? मैं समझ नहीं पा रहा हूं। सूर्यकुमार यादव अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन हार्दिक को कप्तान के पद से हटाने के कारण उचित नहीं हैं।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

श्रीकांत ने ये भी सुझाव दिया कि चयनकर्ताओं को सीधे जवाब देने चाहिए। आगे बोलते हुए श्रीकांत ने कहा, "वो आसानी से कह सकते थे कि हार्दिक को हटा दिया गया है और वो लंबे समय से सूर्यकुमार यादव पर विचार कर रहे थे। मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष रहा हूं। मैंने खिलाड़ियों को चुना और हटाया है। मैंने भी गलतियां की हैं, लेकिन आपको अपने कदम के पीछे कोई अच्छा स्पष्टीकरण देना चाहिए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें