VIDEO: आकाश दीप ने जोफ्रा आर्चर की निकाली अकड़, दे मारा गगनचुंबी छक्का
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे आकाश दीप तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेट तो नहीं निकाल पाए लेकिन इस दौरान वो अपने छक्के के चलते सुर्खियां बटोरने में सफल रहे। आकाश दीप ने तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का लगाकर माहौल बना दिया।
रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद आकाश दीप मैदान पर आए। 116वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने आर्चर को एक ऐसा छक्का दे मारा जिसे देखकर आर्चर के भी होश उड़ गए। हालांकि, ये छक्का लगाने के बाद आकाश ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट भी हो गए लेकिन उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत शानदार रही, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। पंत ने 112 गेंदों पर 74 रन बनाए, लेकिन लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें शानदार थ्रो से रन-आउट कर दिया। ब्रेक के बाद, राहुल ने अपना 10वां टेस्ट शतक बनाया लेकिन कुछ ही देर बाद शोएब बशीर की गेंद पर वो भी पहली स्लिप में हैरी ब्रुक के हाथों आउट हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाकर इंग्लैंड की बराबरी कर ली। केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए। जडेजा ने नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के साथ अहम साझेदारियां कीं। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है और स्टंप्स तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 2 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब ये मैच पूरी तरह से बराबरी पर है और चौथे दिन का खेल हमें ये बता देगा कि ये मैच किस तरफ जाएगा।