शोएब अख्तर हुए हिटमैन रोहित शर्मा के फैन,तीसरे वनडे की पारी देखकर की तारीफ

Updated: Mon, Jan 20 2020 19:38 IST
Rohit Sharma (Twitter)

लाहौर, 20 जनवरी| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ की है और कहा है कि जब यह बल्लेबाज लय में होता है तो फर्क नहीं पड़ता की गेंद अच्छी है या बुरी। अख्तर का यह बयान बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोहित की बेहतरीन 119 रनों की पारी के बाद आया है।

रोहित से प्रभावित होकर शोएब ने कहा, "जब रोहित लय में होते हैं तो वे परवाह नहीं करते कि गेंद अच्छी है या बुरी क्योंकि उनके पास बहुत समय होता है। वह जब शॉट खेलते हैं तो वे बहुत खूबसूरत होते हैं।"

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह उनकी बल्लेबाजी में बेहद आसानी और स्वाभाविक तौर पर आता है।"

रोहित की इस पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली की 89 रनों की पारी के बूते भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें