श्रीलंका के इस गेंदबाज ने विराट कोहली समेत पूरे टीम इंडिया का बजाया बैंड, रच दिया ये खास कारनामा
24 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के अकिला धनंजय परेरा ने कमाल की गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी है। लाइवस्कोर
ये खबर लिखे जाने तक भारत के 7 विकेट केवल 147 रन पर गिए गए हैं। एक समय भारत का स्कोर 109 रन था बिना कोई विकेट खोकर। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय परेरा ने भारत के बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी और 6 विकेट अकेले चटक लिए।
अकिला धनंजय परेरा ने रोहित शर्मा, केएल राहुल, केदार जाधव, विराट कोहली, हार्दिर पांड्या और अक्षर पटेल को आउट कर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बैंड बजा दिया। अकिला धनंजय परेरा वर्ल्ड 7वें स्पिनर बने गए हैं जिन्होंने वनडे में भारत के खिलाफ 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं तो वहीं भारत के खिलाफ श्रीलंका के तीसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत
आपको बता दें कि अकिला धनंजय परेरा का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला पांच विेकेट लेने का कारनामा है। इसके साथ - साथ अकिला धनंजय परेरा भारत के खिलाफ पहला मैच वनडे क्रिकेट में खेलते हुए एक पारी में 6 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं श्रीलंका के दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
अकिला धनंजय परेरा से पहले के मैकलेय ने 1983 में भारत के खिलाफ 6 विकेट 39 रन पर चटकाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पैट्रिक पैटरसन ने 1987 में भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला वनडे खेलते हुए 29 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। तो साथ ही श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 2008 में 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।