सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान लौटेंगे वसीम अकरम और शोएब अख्तर

Updated: Tue, Oct 20 2015 12:29 IST

चेन्नई, 20 अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट सीरीज की कमेंट्री के लिए भारत में मौजूद पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान लौटेंगे। अकरम और अख्तर पांचवें वनडे में कमेंट्री नहीं करेंगे।

एक दिन पहले ही मुंबई स्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ प्रस्तावित बैठक की शिव सेना द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

घटना के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को क्रिकेट सीरीज से पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार को भी हटाना पड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में एकमात्र निष्पक्ष अंपायर थे, इसलिए वह सभी मैचों में अंपायरिंग कर रहे थे। चेन्नई और मुंबई में होने वाली आगामी दो मैचों में भी उन्हें अंपायरिंग करनी थी।

अकरम के एजेंट अरसलान हैदर ने अकरम और अख्तर के वापस लौटने की पुष्टि की है, जिसके अनुसार दोनों पाकिस्तानी दिग्गज गुरुवार को मुंबई में होने वाले चौथे एकदिवसीय के लिए कमेंट्री करने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान लौट जाएंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें