क्या है अक्षर पटेल के वायरल पोस्ट का सच? वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जमकर हो रहा है वायरल

Updated: Sat, Sep 30 2023 11:02 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 28 सितंबर को अपनी वर्ल्ड कप 2023 टीम में आखिरी बदलाव करते हुए घायल ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया। पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते ना सिर्फ वो एशिया कप से बाहर हो गए बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए।

ऐसी खबरें थीं कि अक्षर वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा ना हो सका और टीम प्रबंधन ने उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में रविचंद्रन अश्विन की घोषणा कर दी। भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद अक्षर पटेल की एक इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हो रही है। इस इंस्टा स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा हुआ है। इस पोस्ट के जरिए अक्षर ने टीम से बाहर होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अब हर कोई ये जानना चाहता है कि ये इंस्टा स्टोरी वाकई अक्षर ने पोस्ट की है या ये फेक है। तो चलिए हम आपको इस पोस्ट की सच्चाई बताते हैं। इस वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा था, "कॉमर्स की जगह साइंस लेना चाहिए था और एक बेहतर पीआर को हायर करना चाहिए था" जबकि दूसरे स्क्रीनशॉट में कैंची से दिल काटने वाला कंकाल था। हालांकि, अक्षर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा कि ये स्क्रीनशॉट नकली हैं।

Also Read: Live Score

अक्षर द्वारा साफ कह दिया गया है कि ये इंस्टाग्राम स्टोरी फेक है ऐसे में और कुछ कहने की गुंजाइश ही नहीं रह जाती। वहीं, अगर आगामी वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल की कमी खलने की बात है तो उनकी कमी जरूर खलेगी क्योंकि ना सिर्फ गेंद से बल्कि वो बल्ले से भी शानदार फॉर्म में थे। 2022 के बाद से 15 पारियों में 35.21 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं जबकि 4.90 की इकोनॉमी से वनडे में 14 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें