दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अक्षय कर्णवार ने रचा इतिहास,T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने 

Updated: Mon, Nov 08 2021 18:12 IST
Akshay Karnewar becomes the first ever player to concede 0 runs in his full quota of overs in men's (File Image: Twitter)

विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णवार (Akshay Karnewar) ने सोमवार (8 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ विजयवाड़ा में खेले गए मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 

कर्णवार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए। वह पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टी-20 मैच में पूरे चार ओवर डालकर एक रन भी नहीं दिया है। 

कर्णवार ने अब तक विदर्भ के लिए चार मुकाबले में 6 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि कर्णबार बाएं और दाएं हाथ,दोनों से स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में कई मुकाबलों में उन्होंने यह कारनामा किया है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मुकाबले में विदर्भ ने मणिपुर को 167 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने जितेश शर्मा (नाबाद 71) औऱ अपूर्व वानखेड़े (नाबाद 49) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 16.3 ओवरों में 55 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें