Vijay Hazare Trophy: अक्शदीप की शानदार पारी से उत्तर प्रदेश को मिला फाइनल का टिकट, गुजरात को 5 विकेट से हराया

Updated: Thu, Mar 11 2021 16:55 IST
Image Source: Google

अक्शदीप नाथ (71) की शानदार पारी और यश दयाल (3/34) की बेहतरीन गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल -1 मुकाबले में गुरुवार को गुजरात को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने अक्शदीप के 104 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 71 रन की पारी की बदौलत 42.4 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। Uttar Pradesh vs Gujarat Scorecard

गुजरात की पारी में हेत के अलावा पियूष चावला ने 32, ध्रुव रावल ने 23, तेजस पटेल ने 13, रिपल पटेल ने 11 और राहुल वी शाह ने 10 रन बनाए। उत्तर प्रदश की तरफ से यश के अलावा आकीब खान ने दो, शिवम वर्मा ने एक और अक्श्दीप ने एक विकेट लिया।

उत्तर प्रदेश की पारी में कप्तान करन शर्मा ने 38, माधव कौशिक ने 15, प्रियम गर्ग ने 15 और समर्थ सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि उपेंद्र यादव 31 और समीर चौधरी चार रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की तरफ से चिंतन गाजा ने दो विकेट, तेजस पटेल ने एक, पीयूष ने एक और करन ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें