एलिस्टर कुक का जोरदार कारनामा, महान ब्रैडमैन को पछाड़ा
13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने एक बड़ा खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुक ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ भारत में पांच टेस्ट शतक जड़ने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
कुक ने 243 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 130 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला, एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड को पछाड़ दिया। यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी भारत के खिलाफ भारत में चार-चार शतक जड़ कुके हैं। DRS इस्तमाल होने के बाद भी इस भारतीय दिग्गज को अंपायर ने दिया गलत आउट, क्रिकेट फैन्स खफा
एलिस्टर कुक ने भारत में 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक औऱ 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 63.56 की रही है। गौतम ंगभीर ने रचा इतिहास, आउट होने के बाद भी किया ये कमाल
भारत के खिलाफ भारत में बनाए 1000 रन
शतकीय पारी के साथ कुक ने भारत में भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। क्लाइव लॉयड, गॉर्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन के बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। लॉयड ने 14 टेस्ट में 1359, गॉर्डन ग्रीनिज ने 14 टेस्ट में 1042, और मैथ्यू हेडन ने 11 मैचों में 1027 रन बनाए हैं। देखिए हरभजन सिंह की साली की बिंदास तस्वीरें, देखकर दिवाने हो जाएगें
सर डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ा
एलिस्टर कुक ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया। यह कुक के टेस्ट करियर का 30वां शतक है। ब्रैडमैन के नाम 29 शतक हैं।
कुक के भारत में टेस्ट शतक ये भी पढ़ें- धोनी का क्रिकेट करियर खत्म, इस सीरीज के बाद क्रिकेट से लेंगे संन्यास
176 – अहमदाबाद नवंबर 2012
122 – अहमदाबाद नवंबर 2012
190 – कोलकाता दिसंबर 2012
106 नाबाद – राजकोट नवंबर 2016