पीटरसन की अनदेखी से एशेज मे दबाव महसूस करेंगे एलिस्टर कुक-द्रविड़

Updated: Fri, May 15 2015 12:21 IST

मुंबई, 14 मई (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि टेस्ट टीम में जगह के लिए केविन पीटरसन के दावों की अनदेखी करने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक आगामी एशेज श्रृंखला में बहुत ज्यादा दबाव का सामना करेंगे।

द्रविड़ ने यहां कहा, ‘‘पीटरसन से यह कहना कि उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा, अजीब और निराशाजनक है। इस फैसले से कुक और (इंग्लैंड के नए क्रिकेट निदेशक) स्ट्रॉस पर (जुलाई-अगस्त में होने वाली) एशेज श्रृंखला के दौरान और दबाव आएगा।’’

आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के सलाहकार (मेंटॉर) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अगर इंग्लैंड एशेज जीतता है तो ठीक है लेकिन उसके हारने पर यह मामला नहीं थमेगा।’’ पीटरसन के काउंटी क्रिकेट के एक मुकाबले में सरे के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक जड़ने के कुछ ही घंटों बाद स्ट्रॉस ने उनसे कहा कि तत्काल भविष्य में इंग्लैंड टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें