इंग्लैंड के इस दिग्गज ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर को किया शामिल

Updated: Fri, Jul 22 2016 20:17 IST
इंग्लैंड के इस दिग्गज ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर को कि ()

 22 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सर्वकालिक महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माने जानें वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। एलेन की इस टीम में वही खिलाड़ी शामिल हैं जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं।

उन्होंने अपनी इस टीम में बस एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। अपनी इस टीम में एलेक ने सलामी बल्लेबाजों के तौर पर ग्राहम गूच और डेस्मंड हेंस को चुना है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो रखा है और चौथे नंबर पर महान कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा को जह दी है।  एक्‍सक्‍लूसिव: कैसे कोहली ने वेस्टइंडीज में अपने करियर का पहला शतक जमाया

एलेक ने सबको चौंकाते हुए सचिन तेंदुलकर को पांचवें स्थान पर रखा है। उन्होंने कहा, 'सचिन के रिकॉर्ड अपने आप सब बयान कर देते हैं, गुणी खिलाड़ी और शानदार इंसान।' छठें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को रखा है जबकि एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग में उन्होंने एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। स्पिनर के रूप में शेन वॉर्न और तेज गेंदबाज में वसीम अकरम, मैलकॉम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस को चुना है।  भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच

एलेक स्टीवर्ट की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : ग्राहम गूच, डेस्मंड हेंस, मार्टिन क्रो, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, वसीम अकरम, मैलकॉम मार्शल, शेन वॉर्न और कर्टली एम्ब्रोस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें