ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने किया क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान !

Updated: Thu, Nov 28 2019 10:35 IST
ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने किया क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान ! Images (twitter)

28 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी और उप कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने यूं तो इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था लेकिन टी-20 लीग में खेलती हुई नजर आ रहीं थी।

लेकिन अब एलेक्स ब्लैकवेल ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से खुद को अलग करने का मन मना लिया है। एलेक्स ब्लैकवेल इस साल महिला बिग बैश लीग के बाद से क्रिकेट खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। महिला बिग बैश लीग में एलेक्स ब्लैकवेल सिडनी थंडर के लिए खेला करती हैं। 

गौरतलब है कि 34 साल की ब्लैकवेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और इसके बाद अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 251 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि ब्लैकवेल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में 2010 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें