BBL-10: एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़े एलेक्स कैरी, होबार्ट हैरीकेन्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लेंगे हिस्सा

Updated: Mon, Dec 14 2020 17:08 IST
Alex Carey (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ गए हैं। कैरी अब मंगलवार को होबार्ट हैरीकेन्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मैचों से दूर कैरी टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्लब के उपकप्तान कैरी ट्रेविस हेड की जगह टीम की कमान संभालेंगे। हेड गुरुवार से एडिलेड में भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगे।

कैरी ने पिछले सप्ताह ही एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ चार साल का करार किया था। उन्होंने क्लब के लिए 35 मैचों में अब तक 1163 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स को सीजन के अपने पहले मैच में हैरीकेन्स के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें