Alex Hales ने तूफानी पारी में तोड़ा कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Aug 31 2025 10:03 IST
Image Source: Twitter

Most T20 Runs: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales 14,000 T20 Runs) ने रविवार (31 अगस्त) को त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए टॉप स्कोरर रहे हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के जड़े। 

टी-20 में 14000 रन

अपनी अर्धशतकीय पारी  के साथ ही हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया था। 

पोलार्ड को पछाड़ा

हेल्स टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलार्ड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स के अब 505 पारियों में 14024 रन हो हए हैं, वहीं पोलार्ड के नाम 634 पारियों में 14012 रन दर्ज हैं। 455 पारियों में 14562 रन के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेजन वॉरिय़र्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। हेल्स के अलावा कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें