एलेक्स हेल्स ने तूफानी पचास से मचाया धमाल, विराट कोहली का T20 महारिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बुधवार (7 अगस्त) को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के लिए नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में लंदन स्पिरिट (London Spirit) के खिलाफ खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। हेल्स ने 42 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और पांच छ्क्के जड़े।
हेल्स इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स के 472 मैच की 468 पारियों में 12928 रन हो गए हैं। वहीं कोहली के नाम 399 मैच की 382 पारियों में 12886 रन दर्ज हैं।
अब इस लिस्ट में क्रिस गेल, शोएब मलिक औऱ कीरोन पोलार्ड ही उनसे आगे हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने लंदन स्पिरिट को 22 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करन के बाद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। हेल्स के अलावा टॉम बैनटन ने 36 रन और जो रूट ने 32 रन की पारी खेली।
लंदन स्पिरिट के लिए रिचर्ड ग्लासेन ने 2 विकेट और लियाम डॉसन ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट 97 गेंद 144 रन पर ऑलआउट हो गई। मैथ्यू क्रिचले ने 37 रन, कीटन जेनिंग्स ने 31 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
ट्रेंट रॉकेट्स के लिए राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ल्यूक वुड और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट, लुईस ग्रेगरी ने 1 विकेट लिया।