तेज गेंदबाज अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी बने , केकेआर में लेंगे हैरी गर्ने जगह
अमेरिका के तेज गेंजबाज अली खान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हैरी गर्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया है। इस बार आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है।
गर्ने ने कंधे की चोट के कारण पिछले महीने आईपीएल और टी-20 ब्लास्ट से नाम वापस ले लिया था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, खान अमेरिका के पहले खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में खेलेंगे।
दाएं हाथ का यह गेंदबाज कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीए) में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के साथ सफल सीजन बिता कर आ रहा है। त्रिनिबागो और कोलकाता दोनों एक ही कंपनी के टीमें हैं। त्रिनिबागो ने इस बार खिताब अपने नाम किया है और खान ने लीग के आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खान को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटों में ब्रावो के साथ विमान में देखा गया और इस फोटो का कैप्शन था, अगला स्थान दुबई।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।