PCB बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में पहली महिला स्वंतत्र सदस्य होंगी आलिया जफर

Updated: Tue, Nov 10 2020 14:28 IST
Image Credit: Twitter

आलिया जफर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में नियुक्त की जाने वाली पहली महिला स्वंतत्र सदस्य होंगी। यह फैसला सोमवार को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में हुई बैठक में लिया गया। आलिया के अलावा जावेद कुरैशी, आसिम वाजिद और आरिफ सईद को स्वतंत्र सदस्य नियुक्त किया गया है।

कुरैशी और सईद को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है जबकि जावेद और आलिया को दो साल के लिए नियुक्त किया गया है।

पीसीबी के चयरमैन एहसान मनी ने कहा, "मैं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नवनियुक्त स्वतंत्र सदस्यों का स्वागत करता हूं, खासकर आलिया जफर का। वह पहली महिला स्वतंत्र सदस्य हैं और यह पीसीबी प्रशासन को आगे ले जाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।"

पीसीबी के बयान के मुताबिक आलिया ने मास्टर ऑफ आर्ट्स, और एमबीए की डिग्रियां हासिल की हैं। उनके पास ह्यूमन रिसोर्स डिप्लोमा भी है।

पीसीबी ने बयान में कहा, "उनका बैंक ऑफ पंजाब के एचआर ग्रुप, अस्कारी बैंक के एचआर कंट्री हेड, जैसी अलग-अलग संस्थाओं में काम करने का अनुभव हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें