जिम्बाब्वे के Jonathan Campbell टेस्ट डेब्यू पर कप्तानी कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा

Updated: Thu, Feb 06 2025 15:40 IST
जिम्बाब्वे के Jonathan Campbell टेस्ट डेब्यू पर कप्तानी कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में सिर्फ
Image Source: Twitter

Alistair Campbell and Jonathan Campbell Zimbabwe: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (6 फरवरी) को  बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही जिम्बाब्वे के कप्तान जोनाथन कैम्पबेल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कैम्पबेल का यह डेब्यू टेस्ट मैच और वह कप्तानी में भी डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

बता दें कि जोनाथन के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल में टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। एलिस्टेयर ने जिम्बाब्वे के लिए 60 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले हैं। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं। 

एलिस्टेयर कैम्पबेल और जोनाथन कैम्पबेल 147 साल के  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने देश की कप्तानी करने वाले जिम्बाब्वे के पहले पिता-पुत्र की जोड़ी और कुल मिलाकर चौथे जोड़ी बन गए। इससे पहले इंग्लैंड के फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे और भारत के लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की पिता-पुत्र की जोड़ी ने यह कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

जिम्बाब्वे: बेन कुरेन, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, निक वेल्च, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वंडु।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आयरलैंड: पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैककार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें