आईपीएल नीलामी : युवराज, नेहरा पर होंगी सबकी नजरें
बेंगलुरू, 5 फरवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए शनिवार को होने वाली नीलामी में सबकी नजरें टी-20 विश्व कप टीम में शामिल किए गए युवराज सिंह, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा पर होंगी। तीनों को मार्की खिलाड़ियों के तौर पर नीलामी में शामिल किया जाएगा। छह अन्य मार्की खिलाड़ियों शेन वाटसन, केविन पीटरसन, डेल स्टेन, मार्टिन गुपटिल, एरॉन फिंच, ड्वने स्मिथ की भी बोली लगाई जाएगी। पांच मार्की खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ होगी लेकिन स्टेन की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये होगी।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है लेकिन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल और वेस्टइंडीज के स्मिथ की प्राइस 50 लाख रुपये है।
कुल 351 खिलाड़ियों को बोली में शामिल किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा 116 और कम से कम 28 खिलाड़ियों को आठ टीमें खरीद सकती हैं। कुल खिलाड़ियों में से 36 विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहीं दो नई फ्रेंचाइजी पुणे और गुजरात पर सबकी नजरें होंगी। दोनों टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पांच-पांच खिलाड़ियों को पहले ही टीम में शामिल कर लिया है। दोनों के पास बकाया राशि 27 करोड़ हैं।
मार्की खिलाड़ियों के अलावा सात खिलाड़ियों की कीमत दो करोड़ रखी गई है जिनमें माइकल हसी, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी और मिशेल मार्श हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश नई टीम खड़ी करने की होगी। दोनों ही टीमों ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को छोड़ दिया था।
दिल्ली के पास 37.15 करोड़ की बकाया राशि है तो वहीं हैदाराबाद के पास 30.15 करोड़ की बकाया राशि है। दोनों टीमें किस तरह अपने पास मौजूद रकम का इस्तेमाल करती हैं यह शानिवार को पता चलेगा। बड़े नामों के अलावा आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के जोस बटलर पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।
एजेंसी