PAK vs ZIM: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज से पहले खिलाड़ियों समेत 107 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट,रिपोर्ट आई नेगेटिव

Updated: Tue, Oct 27 2020 22:28 IST
Pakistan Cricket Team (Image Credit: BCCI)

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। दोनों टीमें शुक्रवार से सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, " जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों सहित कुल 107 कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आए हैं। इन दोनों टीमों के बीच इस सप्ताह से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ये टेस्ट कराए गए।"

बोर्ड ने कहा, " सभी 107 लोग एक पंचतारा होटल में चले गए और अब वे जैव सुरक्षित वातावरण में एक दूसरे से मिल सकते हैं। "

अनुभवी अंपायर अलीम डार को सीमित ओवरों की सीरीज के छह मैचों में से पांच मैचों के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है। अलीम डार के अलावा एहसान रजा, आसिफ याकूब, राशिद रियाज और शोजाब रजा को भी अंपायर नियुक्त किया है।

जिम्बाब्वे को रावलपिंडी में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने हैं।

वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसके बाद उसे लाहौर में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें