WI vs ENG: मोइन अली के आगे पस्त हुई वेस्टइंडीज की टीम, इंग्लैंड ने 34 रनों से चौथा T20I जीतकर सीरीज बराबर की

Updated: Sun, Jan 30 2022 10:03 IST
Image Source: Google

कप्तान मोइन अली के ऑलराउंड खेल के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार (29 जनवरी) को बारबाडोस में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

मोइन अली-जेसन रॉय ने ठोके अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 8 रन के कुल स्कोर पर टॉम बैंटन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जेसन रॉय औऱ जेम्स विंस ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। रॉय ने 42 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, वहीं विंस ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए।

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद मोइन अली ने पारी को संभाला। मोइन ने 28 गेंदों में एक चौके औऱ सात छक्कों की मदद से 63 रनों की तूफानी पारी खेली। 17वें ओवर की समाप्ति पर मोइन का स्कोर 16 गेंद पर 20 रन था, इसके बाद तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अगली 11 गेंदों में मोइन ने छह छक्कों की मदद से 43 रन ठोके। जिसके चलते इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर के लिए तीन विकेट, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

गेंदबाजी में भी मोइन का कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही और काइल मेयर्स (26 रन) और ब्रेंडन किंग (40 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद मोइन ने मोर्चा संभाला और अपने पहले दो ओवरों में दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी थोड़ी लड़खड़ाई औऱ 97 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। जेसन होल्डर ने 36 और निकोलस पूरन ने 22 रन का योगदान दिया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने दो विकेट, रीस टॉप्ले, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें